शिमला
मरम्मत के लिए अगले 20 दिन तक बंद रहेगा शिमला का पुराना बस अड्डा

शिमला: राजधानी के पुराने बस अड्डे को 23 अक्तूबर से मरम्मत कार्य के लिए बीस दिन तक बंद रखा जाएगा। इससे बस अड्डे से होने वाली बसों की आवाजाही का स्थान भी बदल जाएंगे। पुराने बस अड्डे में बसों के लिए बने मैदान पर कंकरीट का कार्य करवाया जाना है।
सालों से पड़े गड्ढों को बराबर कर कंकरीट से समतल किया जाएगा और यहां रेलिंग भी लगाई जानी है। इसके साथ ही इस अड्डे के एंट्री प्वाइंट को चौड़ा करने का काम भी इन्हीं बीस दिनों में किया जाना है। मगर इन बीस दिनों में बसों को संचालित करने के लिए किए जा रहे बदलाव से शहर की जनता ग्रामीण क्षेत्रों और उपनगरों से आने वाली जनता को परेशानी होगी।
Also Read:शिमला के पुराना बस अड्डे में गड्ढों और गंदगी से परेशान लोग, किनारो पे रेलिंग भी नही
धामी, घणाहट्टी, शोघी और कुनिहार, ग्रामीण क्षेत्रों, शिमला शहर के उपनगरों की ओर बसों का संचालन स्थल बदला जाएगा। समरहिल, शोघी, भराड़ी, डुम्मी क्षेत्र के लिए पुराने अड्डे से पूर्व में चलाई जाने वाली बसें अब अड्डे के बाहर बने रेन शेल्टर के पास से अस्थायी तौर पर संचालित होंगी। पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक देवासेन नेगी ने बताया कि 23 अक्तूबर से यह अस्थायी व्यवस्था लागू होगी। यह व्यवस्था बीस दिन तक चलने वाले मरम्मत कार्य तक जारी रखी जाएगी। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।
अड्डे के बाहर से क्रॉसिंग तक चलेंगी निगम की अतिरिक्त बसें
हिमाचल पथ परिवहन निगम के लोकल डिपो की अर्की, कुनिहार, धामी, घणाहट्टी, शोघी, वाकनाघाट क्षेत्र की बसों को बालुगंज और टूटीकंडी क्रॉसिंग से चलाया जाना है, मुख्य शहर से क्रासिंग तक जाने के लिए परिवहन निगम अतिरिक्त मिनी बसें चलाएगा, ताकि सवारियों को ग्रामीण क्षेत्र की बस पकड़ने के लिए पैदल न चलना पड़े और परेशानी पेश न आए।
खटनोल, सुन्नी, तत्तापानी केा लक्कड़ बाजार से चलेंगी बसें
निगम पूर्व में ओल्ड बस अड्डे से चलने वाली सुन्नी, तत्तापानी, खटनोल, गडकाहन वाली बसों को लक्कड़बाजार बस स्टैंड से चलाए जाने का फैसला लिया गया है।
लोकल शहर को गुरुद्वारा बस अड्डे से चलाई जाएगी सेवाएं
शहर के छोटा शिमला, संजौली, कसुम्पटी, न्यू शिमला के लिए लोकल बस सेवाएं लिफ्ट की ओर गुरुद्वारा लोकल बस अड्डे में संचालित होंगी।
न्यू बस स्टैंड, समरहिल को बस अड्डे के बाहर से होगी सेवा
न्यू बस अड्डे, बालुगंज टूटीकंडी क्रॉसिंग के लिए समरहिल, शोघी, भराड़ी, डुम्मी, लक्कड़बाजार की ओर जाने वाली लोकल बसें पुराने बस अड्डे के बाहर बने रेन शेल्टर के पास से संचालित होंगी।
शिमला
मुख्यमंत्री ने ढली में 49 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली डबल लेन सुंरग की रखी आधारशिला

शिमला- शिमला स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत राजधनी में कई कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ढली में लगभग 49 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली डबल लेन सुंरग की आधारशिला रखी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ढली की पुरानी सुरंग 1852 ई. में निर्मित की गई थी और अब 147 मीटर लंबी इस नई डबल लेन सुरंग से यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
उन्होंने कहा कि शिमला शहर का निरंतर विकास होने से इसका व्यापक विस्तार हुआ है और ऐसे में प्रभावी यातायात प्रबन्धन के लिए ठोस कदम उठाना आवश्यक हो जाता है। उन्होंने कहा कि हालांकि यह परियोजना वर्ष 2016 में शुरू की गई थी।
उन्होंने यह भी कहा कि शिमला शहर के लिए 70 करोड़ रुपए की लागत की पेयजल आपूर्ति योजना रिकॉर्ड समयावधि में पूर्ण करके शहर में पेयजल संकट की समस्या का निराकरण किया गया है।
उन्होंने कहा कि शहर के लिए 1813 करोड़ रुपए की एक नई पेयजल आपूर्ति परियोजना भी तैयार की जा रही है जिसका कार्य पूर्ण होने पर शहर में आगामी 100 वर्षों तक पानी की समस्या का हल हो सकेगा।
इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि नई सुंरग के निर्मित होने से इस मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही और सुगम हो सकेगी। यह सुंरग शिमला जिला के कसुम्पटी और शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्रों को आपस में जोड़ेगी।
उन्होंने कहा कि शिमला शहर में स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत सड़कों को चौड़ा करने, पैदल पुलों, फुटपाथ, पार्किंग इत्यादि से संबंधित विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं।
जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत सभी कार्य तीव्र गति से पूर्ण हो।
अन्य खबरे
शिमला साइबर सेल ने ऑनलाइन ठगी मामलों में वापिस करवाए 1 लाख 40 हजार रुपए

शिमला- साइबर सेल शिमला को ऑनलाइन ठगी मामलें में एक बड़ी सफलता मिली है।
नवंबर 2021 में नारकंडा पुलिस चौकी में एक शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसके अनुसार शातिरों ने केवाईसी अपडेट करने के लिए शिकायतकर्ता से ओटीपी मांगा था और शिकायतकर्ता ने ओटीपी शेयर कर दिया जिसके बाद ओटीपी शेयर करने से शिकायतकर्ता के खाते से 1 लाख 40 हजार रुपए कट गए। इस ठगी मामलें में शिमला साइबर सेल ने कार्रवाई करते हुए यह राशि शिकायकर्ताओं के खाते में वापिस करवा दी हैं।
शिमला पुलिस ने जनता से आग्रह किया है कि कोई भी बैंक आपसे इस तरह की जानकारी नहीं मांगता है। आप अपने खाते की जानकारी जैसे कि ओटीपी (OTP)/सीवीवी (CVV)इत्यादि सांझा न करें और किसी भी प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर इसकी सूचना तुरंत नज़दीकी पुलिस थाना या पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 पर आवश्य दर्ज करवाएं।
आपको बता दें कि इससे पहले भी साइबर सेल शिमला ने ठगी के मामलें में तुरंत कार्रवाई करते हुए शिकायकर्ताओं के खाते में करीब 85 हजार रुपए वापिस करवाए थे।
राजनीति
नगर निगम चुनावों के लिए चुनावी घोषणा पत्र में जनहित के मुद्दों तरजीह देगी कांग्रेस,तैयारियां शुरु

शिमला- प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शिमला नगर निगम चुनावों के लिये अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसके चलते आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर की अध्यक्षता में मेनीफेस्टो ,घोषणा पत्र कमेटी की एक बैठक हुई।
बैठक में घोषणा पत्र को लेकर आपसी विचार विमर्श किया गया। इस दौरान राठौर ने नगर निगम के मेनीफेस्टो, घोषणा पत्र के प्रारूप पर चर्चा करते हुए कहा कि घोषणा पत्र में जनहित से जुड़े मुद्दों को विशेष प्रमुखता दी जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इसमें नगर निगम में शामिल किए गए उन नए क्षेत्रों में लोगों को राहत व सुविधा देने का विशेष उल्लेख किया जाना चाहिए जिन्हें वर्तमान नगर निगम ने कुछ नहीं दिया है।उन्होंने कहा कि भाजपा शासित नगर निगम की कार्यप्रणाली से लोग दुःखी है।
उन्होंने अपना कोई भी चुनावी वायदा पूरा नहीं किया, इसलिए इन्हें सत्ता से बाहर करने के लिये सभी को एकजुटता के साथ पूर्व में प्रदेश के चार नगर निगम चुनावों की तरह ही प्रयास करने होंगे।
-
अन्य खबरे3 days ago
चंबा हत्याकांड : इलाके में तनावपूर्ण माहौल के बीच मुख्यमंत्री ने की शांति बनाए रखने की अपील
-
अन्य खबरे3 days ago
चंबा हत्याकांड: धारा 144 तोड़ने से रोका तो धरने पर बैठे भाजपा नेता
-
अन्य खबरे2 days ago
अगर 25 वर्षों से आतंकीयों से जुड़े थे चंबा हत्याकांड के आरोपी के तार तो सरकारें क्यूँ देती रही शरण : आम आदमी पार्टी
-
अन्य खबरे2 days ago
पुलिस की समयोचित कार्रवाई के बावजूद भाजपा का प्रदर्शन व आरोपी का घर जलाना ओछी राजनीति : मुख्यमंत्री