अन्य खबरे
टांडा मैडीकल कालेज की व्यवस्था – डाक्टर वार्ड से गायब, रात भर दर्द से चीखती रही महिला
रात भर डाक्टर वार्ड से गायब
वैबसाईट भी अपडेट नहीं – 2010 -2013 में अपडेट हैं कन्टैक्ट साईट
प्रिंसिपल का मोबाईल नम्बर भी मौजूद नहीं वैबसाईट पर..
उच्च स्तरीय जांच की मांग
रात 11.30 बजे वट्सऐप पर चैट करते हुए मुझे एक जानकार महिला ने कहा कि महिला वार्ड जो चौथे फलोर पर स्थित है उसके बैड नंबर 16 में मोनिका नाम कि एक महिला पिछले आधे घंटे से मारे दर्द के चीख -चिल्ला रही है आप कुछ करो यहाँ अभी तक कोई नर्स व् डाक्टर उसको देखने नहीं पहुंचा है यह जानकारी विकास समिति टूटू के अध्यक्ष नागेन्द्र गुप्ता ने एक प्रैस को जारी ब्यान में कही ! उन्होंने कहा कि उन्होंने तुरंत टांडा प्रशासन का नम्बर न होने पर डी.सी.कांगड़ा का घर का नंबर उस महिला साथी को दे दिया जिसने उनसे सम्पर्क साधा ! उक्त महिला ने डी.सी.कांगड़ा से लैंड लाईन नंबर 01892-224950 पर सम्पर्क किया और रात बारह बजे मदद माँगी इस पर डी.सी.कांगड़ा ने कोई तसल्ली बक्श उत्तर न दिया यह बात उक्त महिला ने मुझे बताई ! नागेन्द्र गुप्ता ने कहा कि उन्होंने देर रात्रि जैसे कैसे एस.पी.काँगड़ा के घर / थाना कांगड़ा तथा चौकी टांडा से सम्पर्क साधा और टांडा मैडीकल कालेज के प्रशासन का नम्बर तलाशने की कोशिश की ताकि पीड़ित महिला को उचित उपचार मिल सके परन्तु लाख कोशिश करने पर भी सम्पर्क न हो सका !
12 घंटे तक कोई डाक्टर नहीं आया। ज़ब एम्.एस से सम्पर्क किया गया तो 12 बजें डाक्टरों की टीम आती है और मरीज(मोनिका) के अटैंडेंट को बोलती है हमारे पास आपकी बीमारी का कोई इलाज नहीं इसे कहीं और जगह ले जाओ ! बेचारी गरीब मोनिका कहाँ जाए पेट में बच्चा ज़िंदा भी है या नहीं ,,पता नहीं,मैडीकल स्पेस्लिस्ट डॉ.कपूर का कहना है कि मरीज लीवर की बीमारी से ग्रस्त है !
समिति अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने टांडा मैडीकल कालेज की बैबसाईट खोली और उस पर प्रिंसिपल और एम्.एस के लैंड -लाईन नम्बर डायल किये परन्तु कोई भी नंबर नहीं उठा ! नागेन्द्र गुप्ता ने कहा कि ऐमरजैंसी सेवा टांडा में आरती नाम की महिला कर्मचारी ने फोन उठाया और उन्होंने एम् एस का नंबर 94180 -82247 बताया तथा अपने को किसी डाक्टर से सम्पर्क करने को असमर्थ बताया ! इस पर उक्त मोबाईल नंबर पर सम्पर्क साधने पर इस नंबर पर घंटी तो बजती रही परन्तु किसी ने नंबर न उठाया !
नागेन्द्र गुप्ता ने कहा कि किसी भी नंबर पर सम्पर्क न होने की सूरत में उक्त महिला की जान बचाने की सूरत में शिमला के एम् एस रमेश कुमार को सम्पर्क किया और उनसे टांडा के किसी डाक्टर को सम्पर्क कर वार्ड में भेजने को कहा ! इस कार्यवाही में रात के दो बज गए परन्तु 11.30 बजे से दो बजे तक टांडा स्थिति मैडीकल कालेज के किसी भी डाक्टर या प्रशासन से सम्पर्क न हो सका !
समिति अध्यक्ष ने कहा कि सुबह 6 बजे पुन उक्त जानकार महिला से जब सम्पर्क साधा गया तो उन्होंने बताया कि रात भर कोई भी डाक्टर मोनिका की देखभाल को नहीं आया और अब उसे कहीं वार्ड से बाहर ले गए हैं ! उक्त महिला के अनुसार मोनिका का डिलीवरी केस है और शायद उसका बच्चा पेट के अंदर ही मर चुका है जिस कारण उसे रात भर तेज प्रसव पीड़ा हो रही थी !
समिति अध्यक्ष ने कहा कि बहुत ही खेद का विषय है कि प्रिंसिपल का मोबाईल नबंर वैबसाईट पर नहीं ,,प्रिंसिपल /एम् एस का घर का लैंड लाईन नम्बर भी नहीं उठा ,,रात भर डाक्टर उपलब्ध न हुआ और टांडा मैडीकल कालेज की बैबसाईट भी अपडेट नहीं है जिस कारण आम जनता को सही समय पर सम्पर्क साधने के लिए सही पता ठिकाना नहीं मिलता है ! मांग है कि इस सब प्रकरण की उच्च सतरीय जांच की जाए !
-नागेन्द्र गुप्ता
Image:static.panoramio
नोट :
ज्यादा जानकारी के लिए मेरी जानकार महिला वीरा शर्मा जो स्वयं उपचारा धीन है से ( 94187 -83897 ) पर नाम न छापने की शर्त पर सम्पर्क किया जा सकता है !
अन्य खबरे
कांगड़ा में फरवरी 2026 तक तैयार हो जाएगा दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र, 35,000 से अधिक दुग्ध उत्पादक होंगे लाभान्वित
कांगड़ा: वीरवार को ढगवार में 1.50 लाख लीटर प्रतिदिन (एलएलपीडी) क्षमता वाले अत्याधुनिक दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र की आधारशिला रखी गई। प्रदेश सरकार के अनुसार इसका निर्माण कार्य फरवरी 2026 तक पूरा हो जाएगा। संयंत्र की प्रारंभिक प्रसंस्करण क्षमता 1.50 एलएलपीडी है, जिसे भविष्य में तीन एलएलपीडी तक बढ़ाया जा सकता है। इस संयत्र के क्रियाशील होने के बाद कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, चंबा और ऊना जिलों के किसानों की आर्थिकी सुदृढ़ होगी जिससे 35,000 से अधिक दुग्ध उत्पादक लाभान्वित होंगे।
प्रदेश सरकार के अनुसार इससे दुग्ध उत्पादकों की आय में वृद्धि होगी और दुग्ध संग्रहण, प्रसंस्करण, गुणवत्ता नियंत्रण और वितरण में रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इससे लोगों को परिवहन, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन और रखरखाव सेवाओं जैसे क्षेत्रों में अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर मिलेंगे। संयत्र के क्रियाशील होने के बाद किसानों को प्रतिदिन 40 लाख रुपये के भुगतान किए जाएंगे।
प्रदेश सरकार के अनुसार दूध की दरों में पहले ही वृद्धि कर दी गई है, जिसके बाद मिल्कफेड की दैनिक दूध खरीद क्षमता 1,40,000 लीटर से बढ़कर 2,10,000 लीटर हो गई है। सरकार के अनुसार इस अत्याधुनिक दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र में प्रतिदिन 1.50 लाख लीटर दूध का प्रसंस्करण किया जाएगा जिससे दही, लस्सी, मक्खन, घी, पनीर, फ्लेवर्ड मिल्क, खोया और मोजरेला चीज सहित विभिन्न प्रकार के डेयरी उत्पाद तैयार किए जाएंगे।
सरकार के अनुसार शिमला के दत्तनगर स्थित दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र की क्षमता को 20,000 लीटर से बढ़ाकर 70,000 लीटर प्रतिदिन कर दिया है जिसके लिए 25.67 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं। इससे शिमला, कुल्लू, मंडी और किन्नौर जिलों के डेयरी क्षेत्र से जुड़े लोगों को लाभ मिल रहा है। सरकार का कहना है कि 271 डेयरी सहकारी समितियों से जुड़े लगभग 20,000 किसान इसका लाभ उठा रहे हैं।
प्रदेश सरकार पहले ही गाय के दूध का न्यूनतम समर्थन मूल्य 32 रुपये से बढ़ाकर 45 रुपये प्रति लीटर और भैंस के दूध के न्यूनतम समर्थन मूल्य को 47 रुपये से बढ़ाकर 55 रुपये प्रति लीटर कर चुकी है।
अन्य खबरे
हि.प्र. मंत्रिमंडल के निर्णय: भांग की खेती पर पायलट अध्ययन को मंजूरी,सरकार ने बदले दो संस्थानों के नाम
कांगड़ा : धर्मशाला में आज मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में कईं अहम निर्णय लिए गए।
तांदी गांव में आग प्रभावित परिवारों के लिए विशेष राहत पैकेज:
मंत्रिमंडल ने वर्ष 2023 में आपदा प्रभावित परिवारों के लिए लाए गए विशेष राहत पैकेज को जिला कुल्लू के तांदी गांव में आग की घटना से प्रभावित परिवारों के लिए प्रदान करने का निर्णय लिया। पैकेज के तहत तांदी गांव के प्रभावित परिवारों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 7 लाख रुपये, आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकानों के लिए एक लाख रुपये और गौशालाओं के नुकसान के लिए 50,000 रुपये प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, प्रभावित परिवारों को 30 जून, 2025 तक मकान के किराए के भुगतान के लिए 5,000 रुपये की मासिक सहायता प्रदान की जाएगी।
रोबोटिक सर्जरी के लिए मशीनरी और उपकरणों की खरीद :
मंत्रिमंडल ने एम्स, नई दिल्ली की तर्ज पर अटल सुपर स्पेशिएलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान (एआइएमएसएस) चमियाणा और डॉ राजेंद्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय टांडा, कांगड़ा में रोबोटिक सर्जरी के लिए 56 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक मशीनरी और उपकरणों की खरीद को भी स्वीकृति प्रदान की।
कशमल एक्सटरेक्शन की अनुमति :
मंत्रिमंडल ने वन विभाग के पिछले आदेश में संशोधन को मंजूरी प्रदान कर 15 फरवरी, 2025 की कट-ऑफ तिथि के साथ कश्मल की जड़ों के एक्सटरेक्शन की अनुमति प्रदान की। इसके अतिरिक्त, हिमाचल प्रदेश वन उपज पारगमन (लेंड रूटस) नियम, 2013 के प्रावधानों के अनुसार 4 जनवरी, 2025 से पहले खुले स्थानों से निकाले गए वन उत्पादों के परिवहन के लिए 15 फरवरी, 2025 तक की अनुमति प्रदान की।
सुपर लग्जरी बसों की खरीद को मंजूरी :
बैठक में दो नए मंडल ननखड़ी और खोलीघाट के साथ खराहन सेक्शन बनाकर लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग वृत शाहपुर को पुनर्गठित करने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम के लिए 24 वातानुकूलित सुपर लग्जरी बसों की खरीद को मंजूरी दी गई। मंत्रिमंडल ने बेहतर प्रवर्तन और औचक निरीक्षण सुनिश्चित करने के लिए राज्य कर एवं आबकारी विभाग के क्षेत्रीय कार्यालयों को 100 मोटरसाइकिलें प्रदान करने को भी मंजूरी दी।
भांग की खेती पर एक पायलट अध्ययन को मंजूरी:
मंत्रिमंडल ने चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर, जिला कांगड़ा और डॉ. वाई.एस. परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी, जिला सोलन द्वारा संयुक्त रूप से भांग की खेती पर एक पायलट अध्ययन को मंजूरी दी। यह अध्ययन भांग की खेती के विषय में भविष्य की रूपरेखा का मूल्यांकन और सिफारिश करेगा। इसके अतिरिक्त, कृषि विभाग को इस पहल के लिए नोडल विभाग नामित किया गया।
कर्मचारियों को राज्य कैडर के दायरे में लाने को मंजूरी:
मंत्रिमंडल ने उपायुक्त कार्यालयों में चालकों, सभी तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों के साथ-साथ तीन मंडलायुक्तों, निदेशक भूमि अभिलेख, राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगिंद्रनगर (मंडी), भू-एकत्रीकरण निदेशालय (शिमला), बंदोबस्त कार्यालय कांगड़ा और बंदोबस्त कार्यालय शिमला के कार्यालयों में तैनात कर्मचारियों को राज्य कैडर के दायरे में लाने को मंजूरी दी।
इन संस्थानों के बदले गए नाम:
बैठक में जिला शिमला में राजकीय महाविद्यालय सीमा का नाम राजा वीरभद्र सिंह राजकीय महाविद्यालय सीमा, जीजीएसएसएस, खेल छात्रावास (कन्या) जुब्बल को श्री रामलाल ठाकुर जीजीएसएसएस खेल छात्रावास (कन्या) और ऊना जिला के राजकीय महाविद्यालय खड्ड का नाम मोहन लाल दत्त राजकीय महाविद्यालय खड्ड रखने को भी मंजूरी दी गई। बैठक में रूकी हुई जल विद्युत परियोजनाओं को शुरू करने और शिक्षा विभाग के निदेशालयों के पुनर्गठन पर भी विस्तृत प्रस्तुति दी गई।
कुल्लू में रोपवे की स्थापना :
कुल्लू बस स्टैंड और पीज पैराग्लाइडिंग प्वाइंट के बीच एक रोपवे की स्थापना को बैठक में मंजूरी दी गई। मंत्रिमंडल ने ग्रामीण विकास विभाग में खंड विकास अधिकारियों के 9 पद भरने को भी स्वीकृति प्रदान की।
अन्य खबरे
धीमी गति से बढ़ रहा एचआरटीसी की कैशलेस सुविधा का प्रचलन
शिमला: हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा शुरु की गई आधुनिक कैशलेस सुविधा में ईजाफा तो देखने को मिला है पर अभी तक यह सुविधा लोगों में ज्यादा प्रचलित नहीं हो पाई है। एचआरटीसी ने मार्च 2024 से एक आधुनिक कैशलेस सुविधा की शुरुआत की थी। निगम के आंकडों के अनुसार मार्च 2024 में मात्र प्रतिदिन 40 कैशलेस लेन-देन किया गया था जो कि वर्तमान में बढ़कर केवल 2500 प्रतिदिन तक पहुंच पाया है।
इस पहल के साथ निगम ने सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के आधुनिकीकरण के लिए नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) को सितंबर 2024 में शुरु किया था। निगम के अनुसार शुरु में सिर्फ प्रतिदिन 75 कैशलेस लेन-देन दर्ज किए गए थे जो वर्तमान में बढ़कर प्रतिदिन 800 हो गये हैं।
निगम द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक बैंक ट्रांसफर मशीन (EBTM) प्रणाली के एकीकरण के साथ, यात्री अब क्रेडिट/डेबिट कार्ड, यूपीआई के साथ-साथ हिमाचल पथ परिवहन निगम के एन०सी०एम०सी० कार्ड के माध्यम से अपने टिकटों का भुगतान आसानी से कर सकते हैं।
निगम ने बताया कि एन०सी०एम०सी० कार्ड का उपयोग एचआरटीसी की बसों तथा मेट्रो में देश भर के अन्य सार्वजनिक परिवहन प्रणाली के लेन-देन हेतु किया जा सकता है तथा ऑफलाइन सहित सरल टैप से भुगतान करने की सुविधा प्रदान करता है। यह कार्ड एचआरटीसी के सभी बुकिंग काऊटरों पर आसानी से निर्धारित मूल्य देकर प्राप्त किए जा सकते हैं। इसे https://transit.sbi, SBI UNIPAY, फोन पे, योनो लाईट, Bhim और कई अन्य माध्यमों से आसानी से टॉप-अप किया जा सकता हैं।
-
अन्य खबरे1 week ago
एचआरटीसी चालक ने की आत्महत्या, दम तोड़ने से पहले बनाए विडिओ में रीजनल मैनेजर पर लगाए गंभीर आरोप
-
अन्य खबरे2 weeks ago
एक बार फिर खुलेगा शिमला टाउन हॉल में हाई एंड कैफे, हाईकोर्ट ने हटाई रोक।
-
अन्य खबरे2 weeks ago
हि.प्र. मंत्रिमंडल के निर्णय: जारी हुए बीपीएल सूची के नए मापदंड, नशे से निपटने के लिए बनेगी स्पेशल टास्क फोर्स
-
अन्य खबरे2 weeks ago
वर्ष 2024 में हिमाचल में कम हुई सड़क दुर्घटनाएं : मुख्यमंत्री सुक्खू
-
अन्य खबरे2 weeks ago
HMPV से न घबराएँ, यह एक सामान्य वायरस: स्वास्थ्य मंत्री
-
अन्य खबरे6 days ago
धर्मशाला में पहली 750 किलोवाट की सौर ऊर्जा परियोजना शुरु, प्रतिदिन तैयार होगी 2,000 यूनिट बिजली
-
अन्य खबरे1 week ago
हिमाचल में नशीली दवाओं के दुरूपयोग से निपटने के लिए गठित होगा विशेष कार्य बल (STF): मुख्यमंत्री
-
अन्य खबरे5 days ago
गुड़िया दुष्कर्म और हत्याकांड : सूरज हत्या मामले में आईजी जैदी समेत 8 पुलिस अधिकारी दोषी करार, डीडब्लू नेगी बरी