सिरमौर- हिमाचल के पांवटा साहिब की दो बेटियों ने ‘किसमें कितना है दम’ नाम के टीवी शो के ग्रैंड फिनाले में जगह बना ली है। यह दोनों बेटियां सिरमौर के पांवटा साहिब के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में पढ़ती हैं। डांस, सिंगिंग और मॉडलिंग से जुड़े इस शो के फिनाले की डेट जल्द तय होगी।
इस शो के फिनाले में उत्तर भारत के 3 प्रांतों से कुल 6 प्रतिभागी पहुंचे हैं। हिमाचल की दोनों प्रतिभाशाली बेटियों के पास अब खिताब जीतने का सुनहरा मौका है। बताया जा रहा है कि पांवटा की निश्चय मस्ताना, कविता पुंडीर की उपलब्धि पर उनके परिजन काफी खुश हैं। दोनों प्रतिभागियों ने पहले चरण में पांवटा में हुनर दिखाया। दूसरा व क्वार्टर फाइनल राउंड नाहन से पार किया। इसके बाद पंचकूला में सेमीफाइनल में दोनों ही प्रतिभागियों ने प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
हिमाचल वॉचर हिंदी के एंड्रायड ऐप के लिए यहां क्लिक करें।