स्वास्थ्य
हिमाचल के लिए राहत की ख़बर कोरोना पॉजिटिव मामलों में गिरावट हो रही दर्ज
शिमला- हिमाचल प्रदेश के लिए राहत की खबर हैं कि प्रदेश में कोरोना पॉजिटव मामलों में कमी दर्ज की गई है। हिमाचल सरकार के प्रवक्ता ने कोरोना की स्तिथि पर कहा कि देश में कुल 332918 सक्रिय मामलों में से 2573 मामले हिमाचल प्रदेश राज्य के हैं।
प्रदेश में सक्रिय मामलों की प्रवृत्ति दर्शाती है कि सक्रिय मामलों की संख्या 8 जनवरी 2022 को 2793 से बढ़कर 22 जनवरी तक 17295 मामलों के चरम पर पहुंच गई थी।
उन्होंने कहा कि तब सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 7539 हो गई थी। वहीं 3 फरवरी को और यह 15 फरवरी तक यह मामलों 2573 तक कम हो गए थे।
प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव रोगियों के प्रवेश की संख्या में भी वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि शुरू में दो सप्ताह की अवधि में बिस्तरों की संख्या लगभग छह गुना बढ़ी, और फिर घट गई।
उन्होंने कहा कि 08 जनवरी को कुल 51 बिस्तरों पर कोविड पॉजिटिव मरीज थे, जिनमें से 31 मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत थी और केवल 3 मरीजों को वेंटिलेटर की जरूरत थी।
इसके अलावा,22 जनवरी तक, कुल 17295 सक्रिय मामलों में से, 302 कोरोना रोगियों को कोविड समर्पित संस्थानों में प्रवेश की आवश्यकता थी और उनमें से 152 रोगियों को ऑक्सीजन की आवश्यकता थी। बाकी 150 मरीज कमरे की खुली हवा में स्वस्थ हैं।
उन्होंने यह भी जानकरी दी कि 15 फरवरी 2022 तक कोविड समर्पित संस्थानों में कुल 118 कोविड पॉज़िटिव मरीज़ों को भर्ती किया गया था, जिनमें 77 मरीज़ों को ऑक्सीजन की ज़रूरत थी और 1 मरीज़ को वेंटिलेटर की ज़रूरत थी।
प्रवक्ता ने कहा कि राज्य भर में शुरू में कोविड पॉजिटिव रोगियों के प्रवेश में वृद्धि हुई और फिर गिरावट आई, लेकिन अधिकांश रोगी ऑक्सीजन पर या बिना ऑक्सीजन के अच्छी तरह से स्थिर हैं। उन्होंने बताया कि कोविड पॉजिटिव रोगियों के कुल प्रवेश में से 0.8% रोगियों को आईसीयू /वेंटिलेटर की आवश्यकता है।
उन्होंने जनता से अपील की कि हालांकि मामलों में कमी आ रही है, लेकिन फिर भी कोविड उपयुक्त व्यवहार जैसे मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना, बार-बार हाथ धोना या सैनिटाइज़र का उपयोग करना, चाहे टीकाकरण की स्थिति कुछ भी हो,उसका पालन करने की आवश्यकता है।
स्वास्थ्य
भाजपा सरकार का बजट दिशाहीन, कर्मचारी और बेरोजगारों को किया निराश: मुकेश अग्निहोत्री
शिमला- हिमाचल प्रदेश विधानसभा में आज सीएम जयराम ठाकुर ने वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया। सरकार अपने इस बजट को सभी वर्गों के हित का बजट करार दे रही है और इस बजट को जनता हित का बजट बता रही है तो वहीं कांग्रेस ने इस बजट को दिशाहीन बताया है।
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री का कहना है कि सरकार से सिर्फ आगामी चुनाव के मद्देनज़र कुछ लोगों को लुभाने की कोशिश बजट के ज़रिए की है। जबकि सरकार ने कमर्चारियों के सभी मांगों में से एक को भी बजट में शामिल नही किया। बजट में आउटसोर्स कर्मचारियों का सरकारी कर्मचारी बनाने की मांग की भी बजट में कोई जिक्र नहीं किया गया।
उन्होंने कहा कि इस बजट में एसएमसी शिक्षकों को नियमित करने का कोई जिक्र नही है। ऐसे में ये बजट कर्मचारियों के लिए निराशा लेकर आया है। इसके अलावा बजट में रोजगार को लेकर कोई बात नही की गई। वहीं सरकार सिर्फ अपने लोगों को ही बैक डोर एंट्री से नौकरियां दे रही है।
बजट में 30 हज़ार नौकरियां देने की बात की गई है , जिसपर मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार पर आरोप लगाया कि अब तक के कार्यकाल में सरकार रोजगार देने में पूरी तरह से फेल साबित हुई है, ऐसे में 6 महीने में कहा से नौकरी देगी।
मुकेश अग्निहोत्री सरकार पर आरोप लगाया कि बजट में महंगाई पर काबू पाने और काम करने की कोई बात नहीं की गई और महंगाई के मुद्दे पर सरकार पूरी तरह से फेल हुई है।
उन्होंने कहा कि यह बजट घाटे का बजट है। इस बजट के बाद यह अंदेशा भी है कि सरकार आने वाले समय में भारी कर्ज लेगी जिससे प्रदेश पर और ज्यादा आर्थिक बोझ पड़ेगा।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पिछले बजट में विकास पर 44% पैसा विकास पर खर्च होने के लिए रखा गया था जबकि इस बजट में विकास पर मात्र 29% पैसा ही रखा गया है। ऐसे में प्रदेश में विकास पूरी तरह से खत्म होने की कगार पर है।
अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री का फोकस सिर्फ चंद रियायतें बांटने तक ही सीमित हो चुका है और पुरानी बातों को ही इस बजट में रिपीट किया गया है। उन्होंने कहा कि यह जयराम सरकार का अंतिम बजट है लिहाजा सरकार को ऐसा बजट पेश करने से कोई फर्क नहीं पड़ता है आर्थिक बोझ आगामी कांग्रेस सरकार पर ही पड़ेगा।
स्वास्थ्य
हिमाचल में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 67 नए मामलें दर्ज
शिमला- 4 मार्च की एनएचएम की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में पिछले 24 घंटो में कोविड के 4172 टेस्ट हुए जिनमें से 67 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए हैं और कोई भी मौत नहीं हुई है।
वहीं प्रदेश में कोविड एक्टिव केस की बात करे तो यह आंकड़ा केवल 536 रह गया है।
आपको बता दें कि इस समय प्रदेश में कोरोना के पॉजिटिव मामलों में बहुत कमी देखने को मिल रही है तो वहीं सरकार ने भी कोरोना बंदिशों और रात्रि कर्फ्यू को खत्म कर दिया है और प्रदेश में सभी स्कूलों को भी शुरूकर दिया है।
साथ ही साथ सरकार ने जनता से कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो करने,मास्क और हैंड सैनिटाइजर व उचित दुरी बनाए रखने की अपील की है।सरकार ने नो मास्क नो सर्विस को प्रदेश में जारी रखा है।
स्वास्थ्य
हिमाचल में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 53 नए केस दर्ज,1 की मौत
शिमला- 1 मार्च की एनएचएम की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में पिछले 24 घंटो में कोविड के 1749 टेस्ट हुए जिनमें से 53 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए हैं और 1 मौत काँगड़ा में हुई है।
इस समय हिमाचल में कोरोना एक्टिव केस का आंकड़ा 802 है,जिसमें पहले के मुकालबे काफी अधिक गिरवाट देखने को मिली है।
इस समय प्रदेश में कोरोना के पॉजिटिव मामलों में बहुत कमी देखने को मिल रही है तो वहीं सरकार ने भी कोरोना बंदिशों और रात्रि कर्फ्यू को खत्म कर दिया है। साथ ही साथ सरकार ने जनता से कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो करने,मास्क और हैंड सैनिटाइजर व उचित दुरी बनाए रखने की अपील की है।सरकार ने नो मास्क नो सर्विस को प्रदेश में जारी रखा है।