स्वास्थ्य
हिमाचल में कोरोना से 2 साल की बच्ची समेत कुल 11 लोगों की मौत, 1766 नए पॉजिटिव केस दर्ज

शिमला- प्रदेश में कोरोना से मरने वालो की संख्या में हर दिन तेजी से इजाफा हो रहा है। आज कुल 11 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गवाई है जिसमें 2 साल की बच्ची भी शामिल है।
आज सोमार को एनएचएम की रिपोर्ट को देखें तो हिमाचल में पिछले 24 घंटो में केवल 7896 लोगों के सैंपल लिए गए थे जिनमें से 1766 पॉजिटिव केस आएं हैं। और कुल 11 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। जिसमें हमीरपुर-1 ,काँगड़ा -1 , मंडी -2 ,सोलन -2 और 5 मौतें शिमला में हुई हैं जिसमें 2 साल की बच्ची भी है।
अब तक कुल आठ दिनों में कोरोना से 51 लोग अपनी जान गवा चुके हैं। इस समय हिमचाल में कोविड एक्टिव केस का आंकड़ा 1554 है।
तो वहीं कोरोना सैंपलिंग भी प्रतिदिन कम हो रही है। रविवार को 4130 का सैंपल लिया गया था जबकि आज सोमवार को 7896 कोरोना टेस्ट हुए हैं जिसमें पिछले दिन हुए टेस्ट से कुछ ही ज़्यादा है।
आपको बता दे कि इससे पहले प्रदेश में यही कोविड टेस्ट 10 से 15 हज़ार और इससे भी अधिक किये जा रहे थे परन्तु पिछले कुछ दिनों से यह आंकड़ा घटता जा रहा है और मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।
स्वास्थ्य
भाजपा सरकार का बजट दिशाहीन, कर्मचारी और बेरोजगारों को किया निराश: मुकेश अग्निहोत्री

शिमला- हिमाचल प्रदेश विधानसभा में आज सीएम जयराम ठाकुर ने वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया। सरकार अपने इस बजट को सभी वर्गों के हित का बजट करार दे रही है और इस बजट को जनता हित का बजट बता रही है तो वहीं कांग्रेस ने इस बजट को दिशाहीन बताया है।
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री का कहना है कि सरकार से सिर्फ आगामी चुनाव के मद्देनज़र कुछ लोगों को लुभाने की कोशिश बजट के ज़रिए की है। जबकि सरकार ने कमर्चारियों के सभी मांगों में से एक को भी बजट में शामिल नही किया। बजट में आउटसोर्स कर्मचारियों का सरकारी कर्मचारी बनाने की मांग की भी बजट में कोई जिक्र नहीं किया गया।
उन्होंने कहा कि इस बजट में एसएमसी शिक्षकों को नियमित करने का कोई जिक्र नही है। ऐसे में ये बजट कर्मचारियों के लिए निराशा लेकर आया है। इसके अलावा बजट में रोजगार को लेकर कोई बात नही की गई। वहीं सरकार सिर्फ अपने लोगों को ही बैक डोर एंट्री से नौकरियां दे रही है।
बजट में 30 हज़ार नौकरियां देने की बात की गई है , जिसपर मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार पर आरोप लगाया कि अब तक के कार्यकाल में सरकार रोजगार देने में पूरी तरह से फेल साबित हुई है, ऐसे में 6 महीने में कहा से नौकरी देगी।
मुकेश अग्निहोत्री सरकार पर आरोप लगाया कि बजट में महंगाई पर काबू पाने और काम करने की कोई बात नहीं की गई और महंगाई के मुद्दे पर सरकार पूरी तरह से फेल हुई है।
उन्होंने कहा कि यह बजट घाटे का बजट है। इस बजट के बाद यह अंदेशा भी है कि सरकार आने वाले समय में भारी कर्ज लेगी जिससे प्रदेश पर और ज्यादा आर्थिक बोझ पड़ेगा।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पिछले बजट में विकास पर 44% पैसा विकास पर खर्च होने के लिए रखा गया था जबकि इस बजट में विकास पर मात्र 29% पैसा ही रखा गया है। ऐसे में प्रदेश में विकास पूरी तरह से खत्म होने की कगार पर है।
अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री का फोकस सिर्फ चंद रियायतें बांटने तक ही सीमित हो चुका है और पुरानी बातों को ही इस बजट में रिपीट किया गया है। उन्होंने कहा कि यह जयराम सरकार का अंतिम बजट है लिहाजा सरकार को ऐसा बजट पेश करने से कोई फर्क नहीं पड़ता है आर्थिक बोझ आगामी कांग्रेस सरकार पर ही पड़ेगा।
स्वास्थ्य
हिमाचल में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 67 नए मामलें दर्ज

शिमला- 4 मार्च की एनएचएम की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में पिछले 24 घंटो में कोविड के 4172 टेस्ट हुए जिनमें से 67 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए हैं और कोई भी मौत नहीं हुई है।
वहीं प्रदेश में कोविड एक्टिव केस की बात करे तो यह आंकड़ा केवल 536 रह गया है।
आपको बता दें कि इस समय प्रदेश में कोरोना के पॉजिटिव मामलों में बहुत कमी देखने को मिल रही है तो वहीं सरकार ने भी कोरोना बंदिशों और रात्रि कर्फ्यू को खत्म कर दिया है और प्रदेश में सभी स्कूलों को भी शुरूकर दिया है।
साथ ही साथ सरकार ने जनता से कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो करने,मास्क और हैंड सैनिटाइजर व उचित दुरी बनाए रखने की अपील की है।सरकार ने नो मास्क नो सर्विस को प्रदेश में जारी रखा है।
स्वास्थ्य
हिमाचल में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 53 नए केस दर्ज,1 की मौत

शिमला- 1 मार्च की एनएचएम की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में पिछले 24 घंटो में कोविड के 1749 टेस्ट हुए जिनमें से 53 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए हैं और 1 मौत काँगड़ा में हुई है।
इस समय हिमाचल में कोरोना एक्टिव केस का आंकड़ा 802 है,जिसमें पहले के मुकालबे काफी अधिक गिरवाट देखने को मिली है।
इस समय प्रदेश में कोरोना के पॉजिटिव मामलों में बहुत कमी देखने को मिल रही है तो वहीं सरकार ने भी कोरोना बंदिशों और रात्रि कर्फ्यू को खत्म कर दिया है। साथ ही साथ सरकार ने जनता से कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो करने,मास्क और हैंड सैनिटाइजर व उचित दुरी बनाए रखने की अपील की है।सरकार ने नो मास्क नो सर्विस को प्रदेश में जारी रखा है।
-
अन्य खबरे3 months ago
पुरानी पेंशन बहाली व आउटसोर्स के लिए स्थायी नीति बनाने के साथ ही कर्मचारियों पर किए गए मुकदमे वापिस ले सरकार: सपीआईएम
-
अन्य खबरे3 months ago
राज्यपाल से शिकायत के बाद बदला बोर्ड का निर्णय,हटाई दिव्यांग विद्यार्थियों पर लगाई गैरकानूनी शर्तें: प्रो श्रीवास्तव
-
कैम्पस वॉच3 months ago
जयराम सरकार का बजट असंतोषजनक और शिक्षा विरोधी:एसएफआई
-
अन्य खबरे3 months ago
कोरोना में इस्तेमाल किए जा रहे मास्क अब समुद्री जीव जंतुओं की ले रहे जान:डॉ. जिस्टू
-
कैम्पस वॉच3 months ago
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नाटक के माध्यम से एबीवीपी ने महिलाओं को उनके अधिकारों की दी जानकारी
-
सिरमौर3 months ago
ट्रांस-गिरी क्षेत्र को जनजातीय दर्जा दिलवाने के लिए केंद्र सरकार के समक्ष प्रभावी ढंग से उठाया जाएगा मामला:जयराम ठाकुर
-
अन्य खबरे3 months ago
आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए स्थाई नीति बनाने का मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन
-
अन्य खबरे3 months ago
शिमला साइबर सेल ने ऑनलाइन ठगी मामलों में वापिस करवाए 1 लाख 40 हजार रुपए