पर्यटन
शिमला-धर्मशाला हेली टैक्सी सेवाओं की दरे होंगी कम, शिमला-मनाली के लिए भी जल्द शुरू होगी सेवा
शिमला हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बुधवार को नई दिल्ली में सरकार के उपक्रम पवन हंस लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक संजीव राजदान के साथ एक बैठक में शिमला-धर्मशाला हेली टैक्सी सेवाओं की दरे कम करने और शिमला-धर्मशाला के लिए सीधी उड़ान आरम्भ करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने प्रबन्ध निदेशक को शिमला से मनाली के लिए हेली टैक्सी सेवाएं शीघ्र आरम्भ करने के लिए भी कहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेशवासियों और पर्यटकों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। हेली टैक्सी सेवाओं को सुदृढ़ करने से प्रदेश में पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा।
प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि शिमला-धर्मशाला हेली टैक्सी की दरें शीघ्र ही कम की जाएंगी। उन्होंने कहा कि पवन हंस द्वारा शिमला से मनाली के लिए उड़ानें आरम्भ करने के लिए पूर्ण प्रयास किए जाएंगे।
मनाली में हैलीपैड को उपयोग करने का मामला रक्षा मंत्रालय के साथ उठाया गया है और मंत्रालय से स्वीकृति प्राप्त होते ही शिमला से मनाली के लिए उड़ानें आरम्भ कर दी जाएंगी।
अन्य खबरे
गोबिंद सागर झील में क्रूज़ ट्रायल शुरू, अक्तूबर के अंत तक उपलब्ध होगी सुविधा
बिलासपुर-जिला बिलासपुर में इस वर्ष अक्तूबर के अंत तक पर्यटकों को क्रूज की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी। इस बारे में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जानकारी देते हुए कहा कि गोविंद सागर झील में क्रूज चलाने का ट्रायल आरम्भ कर दिया गया है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बिलासपुर से मनाली या कुल्लू तक हेली टैक्सी सेवा शुरू करने पर भी विचार कर रही है।
वहीं जिला ऊना के अंदरौली में गोविंद सागर झील में जल क्रीड़ा गतिविधियां भी शुरू होने वाली हैं। जिसे शुरू करने के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई हैं और संभवतः इस माह के अंत तक इन्हें जारी कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष के अंत तक जल क्रीड़ा गतिविधियों, पैराग्लाइडिंग और अन्य संबद्ध गतिविधियों सहित साहसिक खेलों को शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इन साहसिक गतिविधियों को औपचारिक रूप से शुरू करने के लिए शीघ्र ही अंदरौली में गोविंद सागर झील कार्निवल का आयोजन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला कांगड़ा के पौंग बांध में भी साहसिक खेल गतिविधियां शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस दिशा में फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के मतियाल और जसवां- परागपुर विधानसभा क्षेत्र के नंगल चौक क्षेत्र में पौंग बांध में जल क्रीड़ा– गतिविधियां शुरू करने की अनुमति मिल गई है।
पर्यटन विभाग जून, 2025 तक शिकारा, क्रूज फ्लोटिंग रेस्तरां, हाउस बोट तथा अन्य जल आधारित खेल गतिविधियों का संचालन शुरू करने की योजना बना रहा है।
पर्यटन
अब मनाली में पर्यटकों से फास्ट टैग के माध्यम से लिया जाएगा ग्रीन टैक्स,ऑनलाइन किया गया बैरियर
शिमला- कुल्लू के उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने जानकरी देते हुए कहा कि मनाली के रांगड़ी के पास लगे टोल बैरियर से अब फास्ट टैग के ज़रिय ग्रीन टैक्स लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस ऑनलाइन बैरियर से गणतंत्र दिवस के बाद पर्यटक वाहनों से फास्ट टैग के जरिये ही पेमेंट ली जाएगी तथा इस सुविधा से यहां सैलानियों और आम लोगों को जाम जैसी समस्या से भी निजात मिलेगी ।
उन्होंने यह भी कहा कि एनएच अथॉरिटी के टोल टैक्स बैरियर के बाद हिमाचल में पहला ग्रीन टैक्स बैरियर मनाली ऑनलाइन हो गया है। उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग की ओर से संचालित इस ग्रीन टैक्स बैरियर को जिला प्रशासन कुल्लू ने अपग्रेड कर ऑनलाइन किया है।
आपको बता दें कि पहले मनाली बैरियर में सैलानियों से ग्रीन टैक्स पर्ची काट कर लिया जाता है जिसकी वजह से जाम लग जाता है। पर्यटन सीजन के समय जाम की समस्या और बढ़ जाती है तथा इससे आम लोगों को भी जाम में फंसना पड़ता है।इस सुविधा से कुछ हद तक जाम की समस्या से निजात मिलेगा।
पर्यटन
वीडियो: नशे में धुत पर्यटक ने शिमला पुलिस के एएसआई को मारा थप्पड़, किया हंगामा
शिमला- आज कल सैलानी बर्फबरी और ठन्डे मौसम का लुत्फ उठाने के लिए पहाड़ों की रानी शिमला का रुख कर रहे हैं। लेकिन कुछ सैलानी अपने मनोरंजन के साथ-साथ पुलिस के लिए सरदर्द का सबक भी बन जाते हैं।
शुक्रवार शाम करीब 6:30 बजे के आसपास शिमला के ढली टनल पर पुलिस से बहस करते हुए एक सैलानी ने पुलिस के एएसआई(ASI) को थपड़ मार दिया।
वीडियो:
A drunk tourist on Friday night created a ruckus at the Dhali Tunnel, #Shimla, blocking the traffic for nearly 30 minutes. When the police tried to intervene, the tourist brawled with the policemen and even slapped an ASI. #HimachalPradesh #ShimlaPolice pic.twitter.com/hBN7UJZxLJ
— Himachal Watcher (@HimachalW) January 22, 2022
इस घटना पर ढली थाना प्रभारी एसएस गुलेरिया ने बताया कि टनल के पास पहले दो गाड़ियों में टक्कर हो गई थी जिसके बाद टनल के समीप तैनात पुलिस जवान ने मौके पर ढली पुलिस थाना को मामले की सूचना दे दी थी और सुचना मिलते ही तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनो गुटों में समझौता करवाने की कोशिश कर रही थी।
थाना प्रभारी गुलेरिया ने बताय कि उतने में ही दिल्ली नंबर की गाड़ी के पर्यटक जिसने शराब भी पी हुई थी उसने पुलिस से बदतमीजी की और टनल के बाहर सड़क पर लेट कर काफी ड्रामा भी किया, जिसकी वजह से पुलिस को इस सैलानी को काबू करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
उन्होंने बताया कि करीब 30 मिनट तक टनल के बाहर दोनो तरफ से जाम लग गया। वहीं पुलिस ने जब पर्यटक को समझाने की कोशिश की तो ऐसे में वह पुलिस के साथ गाली गलोच करने लगा और देखते ही देखते पर्यटक ने एएसआई को थपड मार दिया।
मौके पर पहुंची ढली पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है। सैलानी को थाने ले जा कर पूछताछ भी की गयी।
ढली थाना प्रभारी एसएस गुलेरिया का कहना है की शराब के नशे में धुत दिल्ली का सैलानी शिमला अपनी बेटी के साथ आया है। उन्होंने कहा कि पर्यटक का मेडिकल करवाने के बाद उस सैलानी पर जो भी उचित कार्यवाही होगी वह की जाएगी ।
-
अन्य खबरे4 weeks ago
गोबिंद सागर झील में क्रूज़ ट्रायल शुरू, अक्तूबर के अंत तक उपलब्ध होगी सुविधा
-
अन्य खबरे3 days ago
मंत्रिमंडल के निर्णय: वन मित्रों की भर्ती को मंजूरी, 10 अंकों के व्यक्तिगत साक्षात्कार की शर्त समाप्त
-
अन्य खबरे1 month ago
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय : पोस्ट कोड 903 और 939 के परिणाम होंगे घोषित।
-
एच डब्ल्यू कम्युनिटी4 days ago
घोटाला: रोहड़ू में प्रधान निलंबित, फर्जी बिल, समान की खरीददारी में गड़बड़ी व कई अन्य वित्तीय घोटालों की हुई थी पुष्टि
-
अन्य खबरे4 weeks ago
शिमला में एचआरटीसी ने शुरू की मोबिलिटी कार्ड की सुविधा,जानिए कहां बनेगा कार्ड