Connect with us

एच डब्ल्यू कम्युनिटी

हादसे से पूर्व जागे सरकार और विभाग, हादसा होने के बाद नहीं

Published

on

himachal-tragedy

himachal-tragedy

एंट्री बैरीयरों/पर्यटक सूचना केन्द्रों/टैक्सी स्टैंडों व पुलिस सहायता केन्द्रो के माध्यम से समय समय पर पर्यटको को बांटे जाये –सुरक्षा टिप्स
पहाड़ी इलाके में ड्राईविंग कैसे की जाये (वाहन धीरे चलाएं ) /नदी -नालों में न उतारा जाये –कभी भी पानी का तेज बहाव आपको बहा कर ले जा सकता है /ऊंची -ऊंची चट्टानों के ऊपर चढ़ कर फोटो न खिंचवाएँ –इत्यादि इत्यादि

समिति मरने वाले छात्रों के प्रति गहरा शोक प्रकट करती है और उनके परिवार जनो के प्रति गहरी संवेदनाए !

विकास समिति टूटू ने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मांग की है की थलौट के पास ब्यास नदी में पिछले दिनो 25 बच्चों के डूबने के दिल दहलाने वाले मंजर को देखते हुये भविष्य में ऐसे हादसे रोकने के लिए कड़े कदम उठाएँ जाएँ ! समिति अध्यक्ष नागेंद्र गुप्ता ने कहा की दिल दहलाने वाली वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि सड़क किनारे यह स्थल होने पर और किसी प्रकार के सुरक्षा कवच इस स्थान पर न होने के कारण पर्यटक धोखे में आ गए और उन्हे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा ! यह प्रशासन की लापरवाही के साथ-साथ मानवीय भूल भी है जिसे भविष्य में दौहराया ना जाये ! उन्होने कहा कि पूरे वर्ष हिमाचल घूमने हजारों पर्यटक आते है और कई राफ्टिंग के डूबने से कई रस्सी जैसे खेलों व कई फोटो खींचने-खिंचवाने के चक्कर में पहाड़ी किनारे या दरिया किनारे अपनी जान खो बैठते हैं जिससे देवभूमि पर भी खूनी होने का दाग लग रहा है !

गुप्ता ने कहा कि हमारी सरकार और विभागों की बहुत कमियाँ हैं जिन्हे जनहित में सवारने की काफी जरूरत है ! उन्होने कहा कि हम हादसा होने के बाद जागते हैं जबकि हादसा होने से पहले हमे सुरक्षा कदम उठाने चाहिए !

नागेंद्र गुप्ता ने कहा कि वह व उनकी समिति पिछले आठ -दस वर्षों से लगातार सड़क सुरक्षा की दृष्टी से प्रदेश सरकार और पी॰डबल्यू॰डी॰विभाग को सुझाव देते आ रहे है परंतु यहाँ भी अकसर देखा गया है कि संबन्धित विभाग उन डिफ़ेक्टों को ठीक करने के लिए तब जागता है जब कोई हादसा उस बताए गए स्थान पर हो जाता है !

समिति अध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि हमे नदी -नालों के किनारे या टूरिष्ट स्पाट्स के किनारे ऐसे ब्लैक स्पाटों को तलाश कर जहां पर्यटक आसानी से उतर जाता है उन्हे तुरंत सुरक्षित करना चाहिए जहां सुन्दर मनमोहक स्थल देखकर पर्यटकों का मन फोटो खींचने या मनमोहक छटाओं का आनंद लेने के लिए आतुर हो जाता है और धोके में आ जाते हैं — जरूरी नहीं उन्हे हर समय गाईड करने वाला मौके पर मौजूद हो !

उन्होने कहा कि पानी के तेज बहाव में हूटर और सायरन या सीटी की आवाज नहीं सुनाई देती है और प्रदेश सरकार का जाली लगा कर ऐसे स्पाट्स को सुरक्षित करना जनहित में है ! गुप्ता ने कहा कि प्राय देखा गया है कि वन विभाग सड़क किनारे जहां आवश्यकता नहीं बेफिजूल में लोहे की ऊंची -ऊंची जाली लगा कर सरकारी धन का दुरुपयोग करता है जिससे लोक निर्माण विभाग को भी अपनी ऐक्वायर्ड विड्थ होने पर भी सड़क चौड़ी करने में समस्या आती है ,वन विभाग को चाहये की ऐसे स्थलों को प्राथमिकता के आधार पर प्रोटैक्ट करे !

समिति मरने वाले छात्रों के प्रति गहरा शोक प्रकट करती है और उनके परिवार जनो के प्रति गहरी संवेदनाए !

नागेन्द्र गुप्ता

एच डब्ल्यू कम्युनिटी

घोटाला: रोहड़ू में प्रधान निलंबित, फर्जी बिल, समान की खरीददारी में गड़बड़ी व कई अन्य वित्तीय घोटालों की हुई थी पुष्टि

Published

on

शिमला : विकास खंड रोहड़ू की पंचायत करासा के प्रधान देव राज को फर्जी बिल, समान की खरीददारी में अनियमिताएं बरतने, बिना बजट के अत्याधिक कार्य करवाने इत्यादी घोटालों के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम और 15वें वित्त आयोग के तहत निलंबित कर दिया है। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने प्रधान देव राज को निलंबित करने के आदेश की अधिसूचना जारी कर दी है ।

ग्राम पंचायत करासा के स्थानीय निवासी ने खंड विकास अधिकारी रोहड़ू के पास उक्त प्रधान के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज की थी। जिसके बाद इस शिकायत की प्रारंभिक जांच की गई।

6 मई 2024 को 135 पन्नों की जांच रिपोर्ट सौंपी गई। जिसमें वर्ष 2020 से 2024 तक विकासात्मक कार्यों में वित्तीय अनियमिताएं पाए जाने की पुष्टि हुई। 1 जुलाई 2024 को जांच में लगे आरोपों को लेकर प्रधान ग्राम पंचायत करासा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। 4 जुलाई 2024 को प्रधान ने उक्त आरोपों पर अपना जवाब लिखित में दायर किया।

इसके बाद जब प्रधान के लिखित जवाबों का अवलोकन पंचायत के रिकॉर्ड के साथ किया गया, तो जांच में पाया गया कि प्रधान की ओर से अपने बचाव में जो तथ्य पेश किए गए है वह तथ्य ठोस नहीं पाए गए है।

प्रधान देव राज द्वारा फर्जी बिल, समान की खरीददारी में अनियमिताएं बरतने, कार्यों के बजट को स्थानांतरित करने, अधूरे कार्यों, मजदूरों के खातों में सीधे मजदूरी न ट्रांसफर करने, एक ही व्यक्ति को बिना कोटेशन के कार्य आवंटित करने, बिना बजट के अत्याधिक कार्य करवाने, तकनीकी अनुमति के बिना कार्य करने आदि की अनियमिताएं जांच में सामने आई है।

ऐसे में उपायुक्त ने हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 145 (1) (c) के तहत प्रधान को अपने कार्य में लापरवाही बरतने के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

इसके साथ ही पंचायत से जुड़ा सारा रिकॉर्ड स्टोर, स्टॉक, स्टांप आदि जो प्रधान के पास मौजूद है उसे पंचायत सचिव को सौंपने के आदेश जारी किए है।

Continue Reading

एच डब्ल्यू कम्युनिटी

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 85 हजार लीटर अवैध कच्ची शराब को कब्जे में लेकर किया नष्ट

Published

on

hp excise department

शिमला- राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने अवैध शराब मामले में एक बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की नूरपुर टीम ने पंजाब के साथ लगते सीमांत क्षेत्र छन्नी वैली में अवैध शराब बनाने वालों पर इस कार्रवाई को अमल में लाया है ओर 85 हजार लीटर कच्ची शराब को कब्ज़े में लेकर नष्ट किया है।

राज्य कर एवं आबकारी विभाग के आयुक्त युनूस ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग की ओर से इस कार्रवाई में पंजाब आबकारी विभाग व पंजाब पुलिस और इंदौरा पुलिस थाना की सहायता ली गई थी।

उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग को इस क्षेत्र में अवैध शराब के बनाने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। जिसके अंतर्गत नूरपुर टीम के सदस्यों ने पंजाब के सीमांत क्षेत्र में पंजाब आबकारी विभाग व पंजाब पुलिस के सहयोग से इस क्षेत्र में अवैध शराब बनाने वालों पर संयुक्त कार्रवाई की।

उन्होंने बताया कि सीमांत क्षेत्र होने की वजह से कार्रवाई करने में शुरू में कुछ कठिनाइयां भी आई लेकन इसके बावजूद भी विभाग ने इस क्षेत्र में कार्रवाई की और (85000 लीटर लाहन) कच्ची शराब को कब्जे में लिया और कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद अवैध शराब को नष्ट किया गया है।

यूनुस ने बताया कि विभाग अवैध शराब बनाने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है और भविष्य में भी यह कार्रवाई विभाग जारी रखेगा।

Continue Reading

एच डब्ल्यू कम्युनिटी

13 फरवरी को आपदा जोख़िम से बचाव पर उमंग आयोजित करेगी वेबिनार

Published

on

umang foundation shimla

शिमला- उमंग फाउंडेशन की ओर से रविवार 13 फरवरी को आपदा जोख़िम से बाचव विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है।

आपदा प्रबंधन के विशेषज्ञ और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) के लिए कार्य कर चुके नवनीत यादव उमंग फाउंडेशन के वेबीनार में “आपदा जोखिम से बचाव का अधिकार” विषय पर युवाओं के साथ चर्चा करेंगे। वह दिव्यांगों को आपदा के समय सुरक्षित बचाने के तरीके भी बताएंगे।

कार्यक्रम के संयोजक संजीव शर्मा ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में मानवाधिकार जागरूकता पर संस्था का ये 22वां साप्ताहिक कार्यक्रम होगा।

गूगल मेल पर 13 फरवरी को शाम 7:00 बजे लिंक http://meet.google.com/zop-pbkn-heg के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुआ जा सकता है। यहां ‘उमंग फाउंडेशन शिमला’ के फेसबुक पेज पर भी लाइव उपलब्ध रहेगा।

उन्होंने कहा कि आपदा जोखिम से बचाव को लेकर समाज में जागरूकता की कमी है। विशेषकर दिव्यांग व्यक्तियों को भीषण आपदा के समय कैसे सुरक्षित निकाला जाए, यह एक बड़ा मुद्दा है।

‘आपदा जोखिम से बचाव का अधिकार’ विषय पर आपदा जोखिम प्रबंधन से जुड़े संगठन डूअर्स के कार्यक्रम निदेशक और जापान, थाईलैंड, सेनेगल एवं नेपाल में अंतरराष्ट्रीय पाठ्यक्रमों में नवनीत यादव हिस्सा ले चुके हैं। 

Continue Reading

Featured

hp cabinet decisions 22 october hp cabinet decisions 22 october
अन्य खबरे11 hours ago

मंत्रिमंडल के निर्णय: वन मित्रों की भर्ती को मंजूरी, 10 अंकों के व्यक्तिगत साक्षात्कार की शर्त समाप्त

शिमला – मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता मंत्रिमंडल की कैबिनेट बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में वन मित्रों की...

अन्य खबरे4 weeks ago

गोबिंद सागर झील में क्रूज़ ट्रायल शुरू, अक्तूबर के अंत तक उपलब्ध होगी सुविधा

बिलासपुर-जिला बिलासपुर में इस वर्ष अक्तूबर के अंत तक पर्यटकों को क्रूज की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी। इस बारे में...

अन्य खबरे4 weeks ago

शिमला में एचआरटीसी ने शुरू की मोबिलिटी कार्ड की सुविधा,जानिए कहां बनेगा कार्ड

शिमला: हिमाचल पथ परिवहन निगम ने अपने तीन काउंटर, बुकिंग काउंटर मॉल रोड शिमला, पुराना बस अड्डा शिमला व अन्तर्राज्य...

jairam sukhhu jairam sukhhu
अन्य खबरे1 year ago

पुलिस की समयोचित कार्रवाई के बावजूद भाजपा का प्रदर्शन व आरोपी का घर जलाना ओछी राजनीति : मुख्यमंत्री

चंबा – मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चम्बा जिला के सलूणी में हुए हत्याकांड के मामले में भारतीय जनता...

manohar case manohar case
अन्य खबरे1 year ago

अगर 25 वर्षों से आतंकीयों से जुड़े थे चंबा हत्याकांड के आरोपी के तार तो सरकारें क्यूँ देती रही शरण : आम आदमी पार्टी

चंबा- जिला चंबा के सलूनी इलाके में हुए (मनोहर, 21) हत्याकांड की घटना राजनीतिक रूप लेती  जा रही है। पक्ष...

BJP protest chmba BJP protest chmba
अन्य खबरे1 year ago

चंबा हत्याकांड: धारा 144 तोड़ने से रोका तो धरने पर बैठे भाजपा नेता

चंबा-मनोहर हत्याकांड के सात दिन बाद भी इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। पूरे इलाके में धारा 144 लागू...

salooni case salooni case
अन्य खबरे1 year ago

चंबा हत्याकांड : इलाके में तनावपूर्ण माहौल के बीच मुख्यमंत्री ने की शांति बनाए रखने की अपील

चंबा-जिला चंबा के सलूणी इलाके में मनोहर नाम के 21 वर्षीय युवक की हत्या की घटना सामने आने के बाद...

himachal pradesh elections between rss and congress himachal pradesh elections between rss and congress
पब्लिक ओपिनियन2 years ago

हिमाचल विधान सभा चुनाव 2022 में प्रदेश के राजनीतिक परिवेश पर एक नज़र

लेखक: डॉ देवेन्द्र शर्मा -असिस्टेंट प्रोफेसर, राजनीति शास्त्र, राजकीय महाविद्यालय चायल कोटी, जिला शिमला हिमाचल प्रदेश  शिमला- नवम्बर 2022 को 68...

sanwara toll plaza sanwara toll plaza
अन्य खबरे3 years ago

सनवारा टोल प्लाजा पर अब और कटेगी जेब, अप्रैल से 10 से 45 रुपए तक अधिक चुकाना होगा टोल

शिमला- कालका-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर वाहन चालकों से अब पहली अप्रैल से नई दरों से टोल वसूला जाएगा। केंद्रीय भूतल...

hpu NSUI hpu NSUI
कैम्पस वॉच3 years ago

विश्वविद्यालय को आरएसएस का अड्डा बनाने का कुलपति सिंकदर को मिला ईनाम:एनएसयूआई

शिमला- भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने हिमाचल प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों मे भगवाकरण का आरोप प्रदेश सरकार पर लगाया हैं।...

Trending