हमीरपुर
जहरीली शराब मामले में कांग्रेस ने हमीरपुर महासचिव को पद से हटाया, पुलिस ने चंडीगढ़ से किया गिरफ्तार
शिमला- हिमाचल के मंडी में जहरीली शराब से जुड़े मामले में हमीरपुर कांग्रेस के महासचिव नीरज ठाकुर का भी नाम सामने आया है, जसिके चलते उन्हें जिला महासचिव के पद से हटा दिया गया है।
हमीरपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र जार ने बताया कि जहरीली शराब मामले में नीरज ठाकुर का नाम आने के बाद पार्टी ने उन्हें महासचिव के पद से हटा दिया गया है।
आपको बता दें कि पुलिस ने व्यावसायिक कांप्लेक्स में दबिश देकर शराब की नौ पेटियां बरामद की थी जिसके बाद पुलिस ने नीरज को शनिवार शाम को चंडीगढ़ से हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि नीरज भागने की फिराक में था।
नीरज कांग्रेस पार्टी के एक्टिव कार्यकर्त्ता रहे हैं पार्टी के कार्यक्रमों में भाग भी लेते रहे हैं यहां तक की नीरज 2011 से 2016 पंचायत उपप्रधान भी रहे हैं। नीरज हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का दावा भी करते रहे हैं।
यह भी कहा जा रहा है कि एसआईटी नीरज को मुख्य सरगना बना सकती है।
शिक्षा
बीटेक की खाली सीटों पर 27 से 29 अक्तूबर तक होगी ऑनलाइन काउंसलिंग
शिमला-हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो.राजेंद्र गुलेरिया ने कहा कि तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने बीटेक (डायरेक्ट एंट्री) की खाली सीटों को भरने के लिए चौथे चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग करने का फैसला लिया है। यह ऑनलाइन काउंसलिंग 27 से 29 अक्तूबर तक होगी। विवि की वेबसाइट पर बीटेक की खाली सीटों का ब्योरा 26 अक्तूबर को अपडेट किया जाएगा। प्रो.राजेंद्र गुलेरिया ने कहा कि कई शिक्षण संस्थानों में बीटेक (डायरेक्ट एंट्री) की सीटें खाली रह गई हैं।
उन्होंने बताया कि 27 से 29 अक्तूबर तक विद्यार्थी ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए शिक्षण संस्थान का चयन कर सकते हैं। 30 अक्तूबर को चौथे चरण की काउंसलिंग का परिणाम घोषित किया जाएगा। एक से तीन नवंबर तक विद्यार्थियों को आवंटित शिक्षण संस्थान में रिपोर्ट करनी होगी।
Featured
वन रक्षकों की भर्ती के व्यक्तिगत साक्षात्कार 7 दिसंबर को हमीरपुर में
साक्षात्कार की तिथि किसी भी स्थिति में बदली नहीं जाएगी,अधिक जानकरी के लिए हमीरपुर कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01972-223217 पर संपर्क किया जा सकता है
ऊना- हमीरपुर वन वृत में वन रक्षकों की भर्ती के लिए लिखित एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों का व्यक्तिगत साक्षात्कार 7 दिसंबर को अरण्यपाल वन वृत हमीरपुर कार्यालय में प्रात:9:00 बजे से लिया जाएगा यह जानकरी अरण्यपाल हमीरपुर वन वृत ओपी सोलंकी ने दी । उन्होने बताया कि सामान्य श्रेणी से रोल नम्बर 14, 15, 37, 49, 50, 71, 83, 86, 91, 99, 140, 167, 168, अनुसूचित जाति से रोल नम्बर 28, 67, 96, 166 तथा ओबीसी से रोल नम्बर 6, 9, 78, 103, 118, 141 व 149 के साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगें।
पात्र उम्मीदवारों को डाक के माध्यम से अलग से भी सूचित किया जा रहा है। ऐसे में यदि किसी उम्मीदवार को बुलावा पत्र नहीं मिलता है तो वह 5 दिसंबर तक इस संबंध में वन वृत हमीरपुर के कार्यालय दूरभाष नम्बर 01972-223217 पर संपर्क किया जा सकता है। साथ ही बताया कि साक्षात्कार की तिथि किसी भी स्थिति में बदली नहीं जाएगी।
Featured
अब कच्चे मकानों का हाउस टैक्स 75 से बढ़ाकर 300 रुपये
हमीरपुर- नगर परिषद हमीरपुर ने कच्चे मकानों का हाउस टैक्स बढ़ा दिया है। पहले कच्चे मकानों से 75 से 150 रुपये गृहकर वसूला जाता था। इसे बढ़ाकर अब 300 रुपये कर दिया गया है। साथ ही पक्के मकानों का गृहकर 750 रुपये प्रति मंजिल वसूला जाएगा। मकान में किरायेदार रखने पर मकान मालिक से गृहकर के अलावा 12.50 फीसदी अतिरिक्त टैक्स वसूला जाएगा। गृहकर की राशि बढ़ने से नप को आय में बढ़ोतरी की आस है।
नगर परिषद हमीरपुर में कुल 11 वार्ड हैं। इनमें से वार्ड-एक, 10 और 11 में करीब पांच दर्जन कच्चे मकान हैं। इन मकान मालिकों से नप 75 रुपये से 150 रुपये गृहकर वसूलती आई है, लेकिन अब नप ने कच्चे मकानों का गृहकर बढ़ाकर 300 रुपये निर्धारित किया है। इसके अलावा पक्के मकानों का गृहकर प्रति मंजिल 750 रुपये निर्धारित किया है।
वहीं अगर किसी भवन मालिक के मकान की तीन मंजिलें होंगी तो उससे 2,250 रुपये गृहकर वसूला जाएगा। अगर आखिरी मंजिल पर एक कमरा होगा तो उसे भी मंजिल मानकर गृहकर लगाया जाएगा। इसके अलावा अगर कोई भवन मालिक मकान में किरायेदार ठहराता है तो उसे कुल किराये से दस फीसदी छूट देकर 12.50 फीसदी अतिरिक्त टैक्स देना होगा।
10 फीसदी छूट मकान की रिपेयर आदि के लिए दी जाएगी। बाकायदा किरायेदारों की सूची तैयार करने को नप ने कार्य शुरू कर दिया है। हालांकि अब तक नप को गृहकर से 85 से 90 लाख रुपये तक की आय होती रही है, लेकिन गृहकर बढ़ने से आमदन में बढ़ोतरी होगी।
नप के कार्यकारी अधिकारी विनोद कुमार का कहना है कि कच्चे मकान का गृहकर बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया है। नप हमीरपुर में करीब पांच दर्जन कच्चे मकानों के परिवार है।
-
अन्य खबरे4 weeks ago
गोबिंद सागर झील में क्रूज़ ट्रायल शुरू, अक्तूबर के अंत तक उपलब्ध होगी सुविधा
-
अन्य खबरे1 month ago
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय : पोस्ट कोड 903 और 939 के परिणाम होंगे घोषित।
-
एच डब्ल्यू कम्युनिटी2 days ago
घोटाला: रोहड़ू में प्रधान निलंबित, फर्जी बिल, समान की खरीददारी में गड़बड़ी व कई अन्य वित्तीय घोटालों की हुई थी पुष्टि
-
अन्य खबरे19 hours ago
मंत्रिमंडल के निर्णय: वन मित्रों की भर्ती को मंजूरी, 10 अंकों के व्यक्तिगत साक्षात्कार की शर्त समाप्त
-
अन्य खबरे4 weeks ago
शिमला में एचआरटीसी ने शुरू की मोबिलिटी कार्ड की सुविधा,जानिए कहां बनेगा कार्ड