खेल
नौणी विश्वविद्यालय में हुई चौथे स्टेट मास्टर्स गेम्स में सोलन ने जीती ओवेरालल ट्रॉफी, सिरमौर दूसरे स्थान पर
सोलन-डॉ यशवंत सिंह परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी में आज चौथे स्टेट मास्टर्स गेम्स का समापन हुआ। समापन समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ परविंदर कौशल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर उन्होनें विभिन्न खेल प्रतियोगिता में विजयी रहे खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में डॉ कौशल ने खेलों के उत्साह और रोमांच को सभी आयु वर्ग तक पहुंचाने के लिए मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन के प्रयासों की सराहना की और कोरोना के बावजूद खेलों का लगातार आयोजन करने के लिए असोशिएशन की प्रशंसा की।
डॉ कौशल ने कहा कि खेल के मैदान की ओर बढ़ो, जो मन और शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है। उन्होनें कहा कि कोई भी गतिविधि जो आपको फिट और शारीरिक रूप से मजबूत रखती है, उनका प्रयोग लगातार किया जाना चाहिए और दूसरों को भी प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि एसोसिएशन एक महान संदेश फैला रही है कि उम्र शरीर को फिट और स्वस्थ रखने के लिए कोई बाधा नहीं है। उन्होंने कहा कि माता-पिता अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहित करें। डॉ कौशल ने खेल और फिटनेस आंदोलन के राजदूत होने के लिए 85+ आयु वर्ग के सभी प्रतिभागियों की विशेष प्रशंसा की।
मेरिडियन मेडिकेयर के एमडी विनोद कुमार गुप्ता इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रहे। उन्होंने मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन के प्रयासों की सराहना की और विजेताओं को बधाई दी।
इससे पूर्व हिमाचल स्टेट मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद कुमार ने खेलों में भाग लेने वाले विभिन्न जिलों के प्रतिभागियों का धन्यवाद किया और बधाई दी। उन्होंने संघ द्वारा संचालित गतिविधियों के बारे में बताया कि दो दिवसीय आयोजन के दौरान 30 से 85+ आयु वर्ग के 300 से अधिक प्रतिभागियों ने एथलेटिक्स, हॉकी, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस आदि जैसे 10 खेलों में भाग लिया।
उन्होंने बताया कि पूरे देश में 28 संघों के 40,000 से अधिक सदस्य भारत में मास्टर्स खेलों के सदस्य बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह खेल सभी आयु वर्ग के लोगों को एक मंच प्रदान करते हैं जो खेल गतिविधियों में भाग लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि फिट इंडिया मूवमेंट में यह खेल किसी आंदोलन से कम नहीं है।
मुख्य अतिथि ने विभिन्न आयोजनों के विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए। सोलन जिला ने ओवेरालल ट्रॉफी जीती जबकि सिरमौर जिला दूसरे स्थान पर रहा।
विनोद कुमार, अध्यक्ष, एचपी स्टेट मास्टर गेम्स एसोसिएशन, महासचिव तेजस्वनी शर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रेश्वर शर्मा, डॉ अश्विनी कुमार, यशपाल कपूर; संयुक्त सचिव मनोज कंवर, सीमा परमार, केवल राम, सुरेश हांडा एवं जिला संघ से राजेश कौशिक एवं हेम कुमार, मदन हिमाचली, प्रधान नौणी पंचायत एवं विश्वविद्यालय के अधिकारी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।
Featured
हिमाचल की बैडमिंटन टीम राष्ट्रीय चैंपियनिशप के लिए गुवाहाटी रवाना
शिमला-असम के गुवाहाटी में खेली जा रही राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनिशप में सोलन के सौरव पंडयार हिमाचल का नेतृत्व कर रहे हैं। ये प्रतियोगिता आज से 16 फरवरी तक आयोजित होगी।
प्रतियोगिता की पुरुष टीम में सौरव पंडयार के अलावा कर्ण चौधरी स्पर्श श्रीवास्तव, तरुण पांतरी और रजत कंग शामिल हैं जबकि महिला टीम में दिव्या दुग्गल हरीतिका शर्मा और साक्षी चंदेल शामिल हैं।
मोहित दत्ता को टीम मैनेजर नियुक्त किया गया है।
Featured
हिमाचल की सीनियर नेशनल और नॉर्थ जोन की बैडमिंटन टीम घोषित
शिमला- सीनियर नेशनल और नॉर्थ जोन के लिए हिमाचल प्रदेश की बैडमिंटन टीम घोषित कर दी गई है। हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव राजेंद्र शर्मा और चयनकर्ता चंद्रशेखर तुर्की ने टीम की घोषणा करते हुए कहा कि नागपुर में आयोजित होने वाली सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में हिमाचल के पुरुषों के टीम का नेतृत्व सौरभ कपूर करेंगे।
इस टीम के अन्य सदस्यों में अजय कैथ और सौरभ पंधेर शामिल हैं। महिलाओं की टीम का सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में हिमाचल का नेतृत्व कीर्ति चतुर्वेदी करेगी। टीम के अन्य सदस्यों में दिव्या, आरजू और निर्मला शामिल है। मिक्स्ड डबल में योगेश और आरजू हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगे।
चंडीगढ़ में आयोजित होने वाली नॉर्थ जोन चैंपियनशिप में भी हिमाचल का नेतृत्व सौरभ कपूर ही करेंगे। टीम के अन्य सदस्यों में अजय कैथ, सौरभ पंधेर, कर्ण चौधरी और स्पर्श श्रीवास्तव शामिल है। महिला टीम का नेतृत्व कीर्ति चतुर्वेदी करेंगी। इस टीम के अन्य सदस्यों में दिव्या, कोंपल जिंटा, रितिका और आरजू शामिल है।
नॉर्थ जोन चैंपियनशिप के अंडर-19 वर्ग में हिमाचल का नेतृत्व कर्ण नेगी करेंगे। जबकि टीम के अन्य सदस्यों में अभिषेक कपिला, नीलाक्ष्य, यशपाल, अमित कुमार शामिल है। लड़कियों की अंडर-19 टीम का नेतृत्व रितिका शर्मा करेंगी। टीम के अन्य सदस्यों में सिमरन, सैहजल चौहान, देव्यानी और श्रेया नेगटा शामिल है।
इसके अलावा गुवाहाटी में होने वाली जूनियर नैशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए भी टीम की घोषणा कर दी गई है। इस प्रतियोगिता के लड़कों के अंडर-19 वर्ग में कर्ण नेगी हिमाचल का नेतृत्व करेंगे। टीम के अन्य सदस्यों में अभिषेक कपिला और अमित शामिल है। लड़कियों के अंडर-19 वर्ग की टीम का नेतृत्व रितिका शर्मा करेंगी जबकि टीम के अन्य सदस्यों में सिमरन, श्रेया नेगटा और देव्यानी शामिल है। अंडर-19 वर्ग में मिक्स्ड डबल में अभिषेक कपिला और आभा बंसल हिमाचल का नेतृत्व करेंगे।
लड़कों के अंडर-17 वर्ग का नेतृत्व भी कर्ण नेगी करेंगे जबकि टीम के अन्य सदस्यों में धर्मेंद्र और समक्ष धालटा शामिल है। लड़कियों के अंडर-17 वर्ग का नेतृत्व रितिका शर्मा करेंगी। इस टीम के अन्य सदस्यों में सैजल चौहान और प्रांजल चौहान शामिल है।
एसोसिएशन के सचिव राजेंद्र शर्मा ने कहा कि नॉर्थ जोन में यदि हिमाचल की सीनियर टीम विजयी रहती है तो उसे 51 हजार रुपए का ईनाम दिया जाएगा जबकि जूनियर टीम के नॉर्थ जोन जीतने पर उसे 31 हजार रुपए का नकद ईनाम दिया जाएगा।
उन्होंने ये भी बताया कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में कर्ण नेगी को स्व़ मातुल चौहान स्मृति खेल प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में पांच हजार रुपए, प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए स्पर्श श्रीवास्तव और अजय कैथ तथा साल के बेहतरीन खिलाड़ी का पुरस्कार सौरभ कपूर और रितिका शर्मा को दिया गया।
इसके अलावा धर्मेंद्र ठाकुर और तेजस्वनी को उत्कृष्ट खेल छात्रवृत्ति के रूप में 3600-3600 रुपए की स्कॉलरशिप दी गई। उन्होंने ये भी कहा कि इस बार राज्यस्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला और बच्चों के खेल में जबरदस्त निखार आया है।
Featured
ऊना के इंदिरा स्टेडियम में 24 व 25 अप्रैल को होंगे खेल छात्रावास के परीक्षण ट्रायल
ऊना- खेल छात्रावास ऊना तथा बिलासपुर में सत्र 2017-18 के लिए पात्र खिलाडियों के प्रवेश के लिए 24 व 25 अप्रैल, 2017 को प्रात: सात बजे से इंदिरा स्टेडियम ऊना में परीक्षण ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है। 24 अप्रैल को एथलैटिक्स लडके व लडकियां, कबडडी लडके व लडकियां जबकि हैंडबाल व हॉकी का परीक्षण ट्रायल लडकों के लिए जबकि 25 अप्रैल को जूडो, वॉलीबाल तथा कुश्ती केवल लडकों के लिए परीक्षण ट्रायल लिया जाएगा।
इस बारे जानकारी देते हुए जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी एमपी भराडिया ने बताया कि प्रवेश के लिए खिलाडियों की आयु सीमा 13 से 19 वर्ष निर्धारित की है लेकिन वरीयता 13 से 15 वर्ष की आयु वाले खिलाडियों को दी जाएगी। उन्होने बताया कि ट्रायल के दौरान चुने गए खिलाडियों को मुफत आवास, भोजन, चिकित्सा, बीमा, खेल किट, खेल सामान व आधुनिक ढ़ंग से प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। साथ ही बताया कि ऐसे चयनित खिलाडी अपनी पढ़ाई को किसी भी स्थानीय स्कूल या कॉलेज में जारी रख सकते हैं।
एमपी भराडिया ने बताया कि ट्रायल परीक्षण के दौरान चयन में स्कूली खेल, राज्य व राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन तथा उदीयमान खिलाडियों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होने बताया कि निर्धारित तिथि व स्थान में ट्रायल परीक्षण में भाग लेने वाले खिलाडी अपने साथ शैक्षणिक, आयु व खेल उपलब्धियों के मूल प्रमाण पत्रों एवं सभी प्रमाणपत्रों की सत्यापित फोटोकॉपी तथा दो पासपोर्ट आकार के फोटो सहित ट्रायल परीक्षण में भाग ले सकते हैं।
-
अन्य खबरे4 weeks ago
गोबिंद सागर झील में क्रूज़ ट्रायल शुरू, अक्तूबर के अंत तक उपलब्ध होगी सुविधा
-
अन्य खबरे1 month ago
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय : पोस्ट कोड 903 और 939 के परिणाम होंगे घोषित।
-
एच डब्ल्यू कम्युनिटी2 days ago
घोटाला: रोहड़ू में प्रधान निलंबित, फर्जी बिल, समान की खरीददारी में गड़बड़ी व कई अन्य वित्तीय घोटालों की हुई थी पुष्टि
-
अन्य खबरे19 hours ago
मंत्रिमंडल के निर्णय: वन मित्रों की भर्ती को मंजूरी, 10 अंकों के व्यक्तिगत साक्षात्कार की शर्त समाप्त
-
अन्य खबरे4 weeks ago
शिमला में एचआरटीसी ने शुरू की मोबिलिटी कार्ड की सुविधा,जानिए कहां बनेगा कार्ड