शिमला- छोटा शिमला से कसुम्पटी जाने वाले रस्ते पर जनता के पैसे खर्च करके जो स्ट्रीट लाइट्स जनता के लिए लगनी चाहिए थी वो सड़क की तरफ होने के बजाये होटल्स और निज़्ज़ी मकानों की तरफ मोड़ दी गयी है!
इस रस्ते पर चलना जान को खतरे मैं डालनें से कम नहीं है.! ऊपर से तेज़ रफ़्तार गाड़ियां और खुली पड़ी टूटी फूटी नालियां खतरा और बढ़ा देती हैं!
रोड कई जगह तंग होने की वजह से गाड़ियां लोगों को नाली की तरफ धकेल देती हैं! जिन नालियों पर कवर लगे हैं उनमे कई बार लोगों के, खासकर बच्चों के, पैर फँस जाते हैं! राहगीर परेशान हैं पर पिछले 6 महीनो से किसी ने भी सुध नहीं ली है!
हिमाचल वॉचर हिंदी के एंड्रायड ऐप के लिए यहां क्लिक करें।